scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में मुश्किल में घिरी बीजेपी! देखें Mamata Banerjee से कैसे मिल रही दोहरी चुनौती

West Bengal में मुश्किल में घिरी बीजेपी! देखें Mamata Banerjee से कैसे मिल रही दोहरी चुनौती

बंगाल में जोर शोर से चुनावी अभियान चलाने के बाद बीजेपी को जीत नसीब नहीं हुई. लेकिन मुश्किल बस इतनी नहीं है. बीजेपी से पहले से ही खार खाए बैठी ममता का पारा जीत के बाद सातवें आसमान पर है, तो बीजेपी के कैंप में भगदड़ भी मच चुकी है. चाहे हिंसा के आरोप हों, या राज्यपाल से सीधे भिड़ंत, विधानसभा चुनाव में मिली ताबड़तोड़ जीत के बाद ममता अपने हर बयान हर फरमान पर जनता की मुहर होने का दावा करती हैं, तो बीजेपी इसे जनादेश का अपमान बता रही है.बंगाल में ममता के क्रोध का सामना कर रही बीजेपी के सामने दोहरी मुश्किलें हैं. इस वीडियो में देखें क्या हैं वो चुनौती.

Even after tasting defeat in Bengal elections, the problems for BJP is not ending. In this video, we will show you how Mamata Banerjee is posing double challenge for the BJP in West Bengal.

Advertisement
Advertisement