scorecardresearch
 
Advertisement

उस चिट्ठी में क्या लिखा है, जिसके सार्वजनिक किए जाने से भड़कीं Mamata Banerjee

उस चिट्ठी में क्या लिखा है, जिसके सार्वजनिक किए जाने से भड़कीं Mamata Banerjee

बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और ममता सरकार के बीच सियासी घमासन थम ही नहीं रहा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तल्ख चिट्ठी लिखने के बाद राज्यपाल दिल्ली आ गए. लेकिन चिट्ठी पर बंगाल में भूचाल आया हुआ है. ममता बनर्जी सबसे पहले चिट्ठी सार्वजनिक करने को लेकर गुस्से में हैं. चार दिनों के लिए दिल्ली रवानगी से कुछ घंटे पहले लिखी चिट्ठी में राज्यपाल ने कहा कि - चुनाव के बाद प्रतिशोधात्मक रक्तपात, मानवाधिकारों का हनन, महिलाओं की गरिमा पर हमला, संपत्ति का नुकसान, राजनीतिक विरोधियों की पीड़ाओं पर आपकी लगातार चुप्पी और निष्क्रियता को लेकर मैं विवश हूँ. धनखड़ ने चिट्ठी की कॉपी ट्विटर पर भी पोस्ट कर दी. देखें क्या है पूरा मामला.

The Bengal government on Tuesday reacted strongly to a letter written by governor Jagdeep Dhankhar to chief minister Mamata Banerjee asking her to take up the issue of post-poll violence at state cabinet meeting and initiate steps to ensure law and order. The governor, who reached Delhi on Tuesday on a three-day visit, sent the letter earlier in the day and also tweeted the letter. Watch the video.

Advertisement
Advertisement