scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: मिदनापुर में शुभेंदु-Mamata Banerjee समर्थकों का संग्राम, देखें क्या है पूरा मामला

Bengal: मिदनापुर में शुभेंदु-Mamata Banerjee समर्थकों का संग्राम, देखें क्या है पूरा मामला

बंगाल के राजनीतिक रक्तचरित्र में हिंसा के नए अध्याय लगातार लिखे जा रहे हैं. ताजा तस्वीरं बंगाल-युद्ध में बढती तनातनी के नए सबूत हैं. 24 उत्तरी परगना के मध्यग्राम में एक बीजेपी कार्यकर्ता का शव मिला जिसके बाद पहले से जारी सियासी रंजिश और बढ़ गई. अशोक सरदार नाम के जिस शख्स की लाश मिली वो कारोबारी था, बीजेपी का कैडर वर्कर था. बीजेपी का आक्रोश इस घटनाक्रम पर फूट रहा है. विरोध प्रदर्शन में स्वपन दासगुप्ता जैसे बडे नेता का शामिल होना सबूत है कि बीजेपी भूलने नहीं जा रही. ऐसा लग रहा है कि बीजेपी और टीएमसी की इस जंग में अभी कई नए मोरचे खुलते रहेंगे. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement