scorecardresearch
 
Advertisement

Arpita Mukherjee: अर्पिता के एक और फ्लैट पर ED का छापा, CCTV को खंगालेगी टीम

Arpita Mukherjee: अर्पिता के एक और फ्लैट पर ED का छापा, CCTV को खंगालेगी टीम

शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय का अर्पिता मुखर्जी पर शिकंजा कसता जा रहा है. जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है, वैसे-वैसे ईडी को अर्पिता के कई राज की जानकारी मिल रही है. 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का पर्दाफाश हो चुका है. दरअसल, अर्पिता मुखर्जी के घर से पहले ED ने नोटों का जखीरा बरामद किया. फिर जांच आगे बढ़ी तो एजेंसी को अर्पिता के चार फ्लैटों की जानकारी मिली, और फिर ईडी को अर्पिता की लग्जरी कारों का पता चला है. अर्पिता के एक और फ्लैट पर ED ने छापा मारा है. जानकारी के लिए CCTV को खंगालेगी टीम. देखें ये वीडियो.  

The Enforcement Directorate is tightening its focus on Arpita Mukherjee in the teacher recruitment scam. As time is passing, ED is getting information about many secrets of Arpita. Over Rs, 50 crores have been busted. ED has raided another flat of Arpita. The team will scrutinize the CCTV for information. Watch this video.

Advertisement
Advertisement