scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata Banerjee आज तीसरी बार सीएम पद का लेंगी शपथ, कई दिग्गजों को न्यौता

Mamata Banerjee आज तीसरी बार सीएम पद का लेंगी शपथ, कई दिग्गजों को न्यौता

ममता बनर्जी आज तीसरी बार पश्चिम बंगाल की सीएम पद की शपथ लेंगी. ममता आज अकेले सीएम पद की शपथ लेंगी. बाकी मंत्रियों का शपथ ग्रहण 6 और 7 मई को होगा. सौरव गांगुली और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष समेत कई दिग्गजों को न्योता दिया गया है. हालांकि दिलीफ घोष ने समारोह में जाने से इनकार कर दिया है. उधर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं. चुनाव बाद हुई हिंसा के पीड़ित परिवारों से नड्डा ने मुलाकात की और ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. देखें वीडियो.

TMC chief Mamata Banerjee is set to take as chief minister of Bengal for the third time on Wednesday. The swearing-in of the remaining ministers will take place on 6 and 7 May. Several veterans have been invited, including Sourav Ganguly and BJP state president Dilip Ghosh. However, Dilip Ghosh has refused to attend the ceremony. Watch video.

Advertisement
Advertisement