scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Violence: 'दो देसी बम फेंककर प्रदर्शन शांत करवा देता', बोले तृणमूल कांग्रेस के नेता

Bengal Violence: 'दो देसी बम फेंककर प्रदर्शन शांत करवा देता', बोले तृणमूल कांग्रेस के नेता

पश्चिम बंगाल की राजनीति इन दिनों गरमाई हुई है. कुछ दिन पहले हावड़ा में बीजेपी ने ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. जिसके दौरान हिंसा हुई थी. हावड़ा हिंसा पर मदन मित्रा ने आपत्तिजनक बयान दिया है मित्रा ने कहा कि हमें आला कमान से आदेश नहीं है, वर्ना बाइक से दो लडकों को भेजता और वो कच्चा बम फेंककर मामला रफा-दफा कर देते. देखें वीडियो.

Politics of West Bengal is intensified these days. A few days ago, BJP had demonstrated against the Mamata government. During which the violence took place. TMC leader Madan Mitra has given a controversial statement on the Howrah violence. Watch this video for more.

Advertisement
Advertisement