scorecardresearch
 
Advertisement

बंगाल: वैक्सीन की राह में नेतागीरी के ब्रेकर! मंत्री की रैली में फंसी टीके की वैन

बंगाल: वैक्सीन की राह में नेतागीरी के ब्रेकर! मंत्री की रैली में फंसी टीके की वैन

देश के कोने-कोने में वैक्सीन पहुंचाई जा रही है लेकिन वैक्सीन के रास्ते में कई जगहों पर नेतागिरी के ब्रेकर भी हैं. आज पश्चिम बंगाल से ऐसी ही तस्वीरें सामने आई. यहां राज्य सरकार के एक मंत्री के प्रदर्शन के चलते वैक्शीन ले जाने वाली वैन को 12 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ा. सिद्धिकुला चौधरी की आज बर्धमान में रैली थी, वो कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इसी के चलते प्रदर्शनकारियों ने हाईवे जाम कर दिया. जिसकी वजह से वैक्सीन ले जाने वाली वैन जाम में फंस गई और उसे 12 किलोमीटर घूम कर वैक्सीन ले जानी पड़ी. इस वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला.

A blockade of the national highway led by state minister Siddikulla Chaudhary led to the divert in route for the special vehicle carrying COVID-19 vaccines in West Bengal's Purba Bardhaman district on Wednesday. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement