scorecardresearch
 
Advertisement

Netaji से लेकर Atmanirbhar Bharat तक, देखें Victoria Memorial में क्या बोले PM Modi?

Netaji से लेकर Atmanirbhar Bharat तक, देखें Victoria Memorial में क्या बोले PM Modi?

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के विक्टोरिया मेमेरियल में नेता जी को याद करते हुए नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जीवन गाथा को याद किया. उन्होंने कहा कि आज के दिन भारत के सैन्य कौशल और गर्वगाथा का जन्म हुआ था. पीएम मोदी ने कहा कि नेता जी के नाम से ही ऊर्जा मिलती है. नेता जी कहा था कि मैं आजादी छीन लूंगा. पीएम मोदी ने बंगाल की पुण्यभूमि के कई महापुरुषों को याद किया. पीएम मोदी ने आजाद हिंद फौज, नेता जी के शौर्य से लेकर आत्मनिर्भर भारत तक का जिक्र किया. देखें पीएम मोदी का पूरा भाषण, इस वीडियो में.

Advertisement
Advertisement