पश्चिम बंगाल और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर टकराव होने के आसार हैं. दरअसल, यास तूफान के मुद्दे पर शुक्रवार को पीएम मोदी और ममता बनर्जी की मीटिंग होनी थी जिसमे ममता बनर्जी देर से पहुंची. यही नहीं बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय भी मीटिंग मे देर से पहुंचे. इसके कुछ घंटे बाद ही केंद्र ने बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के लिए आदेश जारी कर उन्हे 31 मई को दिल्ली रिपोर्ट करने को कहा. देखिए ये रिपोर्ट.
A fresh political controversy has erupted between Centre and West Bengal over the transfer of Bengal Chief Secretary Alapan Bandyopadhyay. Hours after Centre and CM Mamata Banerjee locked horns over a meeting regarding cyclone Yaas, the Centre issued orders for Chief Secretary's central deputation