scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में चुनाव बाद ह‍िंसा, क्या लग सकता है राष्ट्रपत‍ि शासन? देखें क्या बोले राज्यपाल Dhankhar

Bengal में चुनाव बाद ह‍िंसा, क्या लग सकता है राष्ट्रपत‍ि शासन? देखें क्या बोले राज्यपाल Dhankhar

बंगाल की राजनीती में इस समय भारी उथल-पुथल मची हुई है. बीजेपी के कई नेता राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रहे. वहीं कई नेता बीजेपी छोड़कर टीएमसी वापस आने की बात कह रहे हैं. इन सबके बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार संविधान के हिसाब से काम नहीं कर रही है. हिंसा की राजनीति की वजह से जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच वह राष्ट्रपति शासन को लेकर कुछ भी सीधे कहने बचते हुए दिखाई दिए. देखें वीडियो.

There is lot of this going on politics of Bengal at this time. Many BJP leaders are demanding President's rule in the state. In the midst of all this, Governor Jagdeep Dhankhar joined a special conversation with Aajtak. He said that state government is not working according to the Constitution. Due to the politics of violence, the public is facing huge problems. Meanwhile, he avoided saying anything directly about the President's rule in the state. Watch video.

Advertisement
Advertisement