मुकुल रॉय बीजेपी छोड़ कर वापस टीएमसी चले गए हैं. इसपर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मुकुल रॉय बीजेपी में आए और पहली बार हमारी पार्टी से ही चुनाव जीतकर विधानसभा गए. हमने एक जीता हुआ कैंडिडेट खोया. अगर वह बीजेपी में होते तो ज्यादा बेहतर होते. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें मुकुल राय को लेकर कोई गिला-शिकवा नहीं हैं, ना ही हम उनपर कोई आक्षेप लगाएंगे. देखें वीडियो.
Mukul Roy has left BJP and joined TMC on Friday. On this, BJP spokesperson Sambit Patra said that Mukul Roy won the election from our party. We have lost a winning candidate. Had he been in BJP, it would have been better. Also, he said that we do not have any grievances about Mukul Roy. Watch video.