scorecardresearch
 
Advertisement

पहलवान WFI चीफ के इस्तीफे पर अड़े, बृजभूषण बोले- 'मैं किसी की दया से अध्यक्ष नहीं बना'

पहलवान WFI चीफ के इस्तीफे पर अड़े, बृजभूषण बोले- 'मैं किसी की दया से अध्यक्ष नहीं बना'

कुश्ती महासंघ को लेकर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं. अमित शाह से बात को लेकर हो रही चर्चाओं पर उन्होंने कहा, मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है. साथ ही कहा कि इस पूरे मामले पर शाम 4 बजे वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और अपना पक्ष रखेंगे.

The demonstration of wrestlers is going on against the wrestling federation. Meanwhile, WFI President Brij Bhushan Sharan Singh said regarding talks with Amit Shah, I have not talked to anyone. Also he said that he will hold a press conference on this whole matter at 4 pm today.

Advertisement
Advertisement