scorecardresearch
 
Advertisement

हाथरस: आधी रात में पीड़िता का शव क्यों जलाया? ADG ने दिया यह जवाब

हाथरस: आधी रात में पीड़िता का शव क्यों जलाया? ADG ने दिया यह जवाब

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप की घटना के बाद आक्रोश है. बीती रात पुलिस ने जबरन पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया, जिस पर परिवारवालों और गांववालों में गुस्सा है. इस मुद्दे पर आजतक से बातचीत में प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, यूपी ने कहा, इस मामले जिला प्रशासन ने ट्वीट कर बताया है कि परिवारवालों की उपस्तिथि में और उनकी सहमति से अंतिम संस्कार किया गया था. देखें वीडियो.

A 19-year-old woman in Hathras, who was gang-raped and severely injured and left to die on September 14, succumbed to grave injuries while battling for life at a hospital in Delhi. A huge ruckus broke out over the cremation of the Hathras gangrape victim's body. Meanwhile, speaking with Aaj Tak Prashant Kumar, ADG, law and order, UP said according to the local administration, the last rites were performed after taking permission and in the presence of the family. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement