scorecardresearch
 
Advertisement

जेल में बंद Atiqe Ahmad से न मिल पाने को लेकर क्या बोले Owaisi, देखें

जेल में बंद Atiqe Ahmad से न मिल पाने को लेकर क्या बोले Owaisi, देखें

गुजरात दौरे पर पहुंचे AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी सबसे पहले आज साबरमती जेल पहुंचे जहां वो अतीक अहमद से मिलना चाहते थे. लेकिन जेल प्रशासन ने इसकी इजाजत ओवैसी को नहीं दी. जेल प्रशासन ने ओवैसी को ये कहकर मना कर दिया कि अतीक अहमद से परिवार-रिश्तेदार और वकील ही मिल सकते हैं. ओवैसी को होटल के बाहर रोक भी दिया गया. बाद में ओवैसी ने आजतक से खास बातचीत करते हुए ऐलान किया कि उनकी पार्टी गुजरात चुनाव लड़ेगी. लगे हाथ उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और यूपी के सीएम योगी के अब्बाजान वाले बयान पर भी पलटवार किया. देखिए ये रिपोर्ट.

AIMIM chief Asaduddin Owaisi was denied permission by the Ahmedabad Central Prison to meet jailed gangster and former MP Atiqe Ahmad today. With its eyes set on next year's Assembly polls, Owaisi arrived in Ahmedabad on a one-day trip. While addressing the media, Owaisi announced that his party would contest the Gujarat elections. Watch.

Advertisement
Advertisement