Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर जो विवाद है. उसकी असली शुरुआत 80 के दशक में हुई थी. ज्ञानवापी से जुड़ा असली केस, मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाए जाने और उसके अस्तित्व को लेकर है. ज्ञानवापी को लेकर कई तरह के दावे हैं. इसी तरह का एक दावा इतिहासकार औऱ समाजसेवी राम प्रसाद सिंह भी कर रहे है. उनके मुताबिक तहखाने की लंबाई करीब 7 फीट है और तहखाने के अंदर टूटे हुए शिवलिंग और देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं. वो ये भी कहते हैं कि वीडियोग्राफी होते ही सारा सच खुल जाएगा. देखें वीडियो.
Gyanvapi Masjid adjacent to the Kashi Vishwanath Mandir in Varanasi is at the centre of a multi-layered legal battle. Watch this video to know more about the history of Gyanvapi Masjid from Historians.