कोरोना संकट के दौरान आयुर्वेद और एलोपैथी के बीच बड़ा विवाद छिड़ा हुआ है. विवाद की शुरुआत की योगगुरु रामदेव ने की जब उन्होंने ये कह दिया कि एलोपैथी स्टुपिड और दिवालिया साइंस है और एलोपैथी दवाओं से लाखों लोगों की जान चली गई. रामदेव के बयान पर डॉक्टर आगबबूला हो गए. उन्होंने सरकार को चिट्ठी लिखी और फिर स्वास्थ्य मंत्री ने रामदेव को चिट्ठी लिखी. इसके बाद योगगुरु ने अपना बयान वापस ले लिया. इसी मुद्दे पर डॉक्टरों और रामदेव के बीच आजतक पर तीखी बहस छिड़ गई. इस दौरान रामदेव ने एक दावे को झुठलाते हुए कहा कि कोरोनिल खाकर अगर कोरोना मरीज गंभीर हो जाए तो उन्हें कोई भी सजा मंजूर है. देखिए ये वीडियो.
Yoga Guru Baba Ramdev made offensive remarks against allopathic medicine, alleging that more people had died after taking such medicines than due to COVID-19. Ramdev said that allopathy is a stupid and insolvent science. After the Union health minister's letter to Ramdev, he withdraws his remark. During the debate on this issue, Ramdev reacted to an allegation of a doctor on Patanjali's Coronil medicine. Watch this video.