scorecardresearch
 
Advertisement

Patna PFI: पटना SSP ने RSS और PFI को लेकर क्या बोला जो मच गया बवाल!

Patna PFI: पटना SSP ने RSS और PFI को लेकर क्या बोला जो मच गया बवाल!

पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI की तुलना RSS के शाखा से कर दी है. एसएसपी ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि जैसे आरएसएस की शाखा होती है और स्वयंसेवकों को ट्रेनिंग की दी जाती है. ठीक उसी प्रकार पीएफआई भी अपने लोगों को शारीरिक प्रशिक्षण और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देती है. SSP के बयान पर अब बवाल मच गया है. उन्होंने कहा, 'जिस तरह आरएसएस की शाखा में शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है, वैसे ही पीएफआई में भी फीजिकल ट्रेनिंग दी जा रही थी.' क्या है पूरा मामला देखिए आज का एजेंडा में.

Advertisement
Advertisement