सीमा हैदर का सच जानने के लिए आजतक उसके ससुराल और कराची में उस घर तक पहुंचने में कामयाब हो गया. जहां से सीमा पहले शारजाह और फिर वहां से काठमांडू होते हुए ग्रेटर नोएडा आ पहुंची. आजतक पर आज आप पहली बार सीमा के ससुर और कराची में उसके घर के पड़ोसियों की जुबानी उसकी कहानी देखने वाले हैं. देखें ये वीडियो.