scorecardresearch
 
Advertisement

Yasin Malik Life imprisonment: यासीन मलिक की सजा पर क्या बोलीं शहीद रवि खन्ना की पत्नी

Yasin Malik Life imprisonment: यासीन मलिक की सजा पर क्या बोलीं शहीद रवि खन्ना की पत्नी

Yasin Malik Life imprisonment: यासीन मलिक को सज़ा सुनाए जाने के बाद शहीद स्क्वैड्रन लीडर रवि खन्ना की पत्नी निर्मल खन्ना को भी इंसाफ मिला है. 25 जनवरी 1990 की सुबह कश्मीर में इंडियन एयरफोर्स के 40 अधिकारियों पर JKLF ने अंधाधुंध फायरिंग की थी इसमें रवि खन्ना सहित 4 अधिकारी शहीद हुए थे. इस अपराध के आरोपियों में एक नाम यासीन मलिक का भी था. घाव गहरे हैं लेकिन कोर्ट के इस फैसले ने थोड़ा मरहम लगाने का काम किया है. देखें वीडियो.

A Delhi court has sentenced Kashmiri separatist Yasin Malik to life imprisonment in terror funding case. Meanwhile wife of martyr Ravi Khanna wife reacted on Yasin Malik punishment. Watch this video to know what she said.

Advertisement
Advertisement