scorecardresearch
 
Advertisement

अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू के खिलाफ Income Tax डिपार्टमेंट को मिले कौन से सबूत?

अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू के खिलाफ Income Tax डिपार्टमेंट को मिले कौन से सबूत?

इनकम टैक्स को लेकर सवालों के घेरे में हैं बॉलीवुड की दो बड़ी हस्तियां, अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू. मुंबई और पुणे में करीब 30 ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रेड पड़े. लगे हाथ पुणे में तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से भी पूछताछ का लंबा दौर चला. बुधवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे दोनों से पूछताछ शुरू हुई और ये सिलसिला रात करीब 11 बजे खत्म हुआ, यानि साढ़े पांच घंटे तक आयकर विभाग के अधिकारी इन दोनों ही सेलेब्स से सवाल करते रहे. देखें ये रिपोर्ट.

Two big personalities of Bollywood, Anurag Kashyap, and Taapsee Pannu have come on the radar of the income tax department. On Wednesday, they both were questioned for more than five hours by the IT department over the income tax issue.

Advertisement
Advertisement