बलूचिस्तान पश्चिमी और दक्षिण एशिया का एक क्षेत्र है, जो ईरानी पठार के सुदूर दक्षिण-पूर्व में स्थित है. यह भारतीय प्लेट और अरब सागर के तट से सटा हुआ है. रेगिस्तान और पहाड़ों का यह शुष्क क्षेत्र मुख्य रूप से बलूच लोगों द्वारा बसा हुआ है. Balochistan और POK भारत के लिए क्या महत्व रखते हैं?