scorecardresearch
 
Advertisement

क्या हैं Ayushman Bharat Digital Mission के लाभ, ज‍िसे PM Narendra Modi ने क‍िया लॉन्च

क्या हैं Ayushman Bharat Digital Mission के लाभ, ज‍िसे PM Narendra Modi ने क‍िया लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल एकाएक सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का मुआयना करके सबको चौंका दिया था और आज की सुबह उन्होंने देश को सेहत के अधिकार की सौगात दे दी. पीएम ने 2020 में जो वादा किया था उस आयुष्मान भारत हेल्थ मिशन को आज लॉन्च कर दिया. इस योजना के तहत देश के हर नागरिक की हेल्थ आईडी तैयार की जाएगी, हर नागरिक को यूनिक आईडी कार्ड दिया जाएगा. आईडी कार्ड में उनके स्वास्थ्य से जुड़ी सारी जानकारी होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि अगर आप देश के किसी भी कोने में इलाज के लिए जाएंगे तो आपको कोई जांच रिपोर्ट या पर्ची नहीं ले जानी होगी. आपकी सारी जानकारी हेल्थ कार्ड में मौजूद होगी, डॉक्टर सिर्फ आपकी आईडी से ये जान सकेंगे कि आपको पहले कौन सी बीमारी रही है और आपका कहां क्या इलाज हुआ है और आगे कैसे इलाज की जरूरत है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Every Indian will now get a digital health ID, Prime Minister Narendra Modi said today as he launched the Ayushman Bharat Digital Mission. Under this mission, every citizen of the country will get an unique health ID card. Watch the video to know how this ID card will work.

Advertisement
Advertisement