शनिवार से नया साल शुरू हो जाएगा. नए साल के पहले दिन से एक बार फिर कई मोर्चों पर आम आदमी के लिए महंगाई आ रही है. आम आदमी को अपने बैंक के ATM से महीने में 5 बार फ्री सुविधा पैसा निकालने, बैलेंस जांचने, मिनी स्टेंटमेंट लेने जैसे कामों के लिए मिलती है. अभी तक फ्री मंथली ट्रांजैक्शन लिमिट के ऊपर हर ट्रांजैक्शन पर 20 रुपये प्लस 18 प्रतिशत जीएसटी चार्ज कटता रहा, यानी करीब 23 रुपए 60 पैसे. लेकिन 2022 में साल के पहले दिन यानी एक जनवरी से फ्री लिमिट के बाद प्रति ट्रांजेक्शन आपके खाते से 21 रुपए प्लस जीएसटी के साथ कुल 24 रुपए 78 पैसे कटेंगे. इस वीडियो में जानें साल 2022 में और क्या-क्या होगा महंगा.
As per the Reserve Bank directive issued in June, the banking customers would be required to pay Rs 21 per transaction with effect from January 1, 2022 for transactions beyond the free permissible limit. Watch video to know more.