scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है हर घर त‍िरंगा अभ‍ियान? जान‍िए सरकार का मकसद और इसका ब्लू प्र‍िंट

क्या है हर घर त‍िरंगा अभ‍ियान? जान‍िए सरकार का मकसद और इसका ब्लू प्र‍िंट

जब देश आजादी का अमृत वर्ष मना रहा है. तब देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीयता के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को एक नई पहचान और सम्मान देने के लिए मोदी सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान का ऐलान किया है. ये एक तरह से तिरंगे के नये दौर की शुरुआत है. इस अभियान के जरिए सरकार की योजना है कि भारत के हर घर पर तिरंगा लहराए. सरकार का लक्ष्य है कि 13 से 15 अगस्त के बीच 20 करोड़ से ज्यादा घरों पर तिरंगा फहराया जाए. देखें ये रिपोर्ट.

When the country is celebrating the nectar year of independence. Then in order to give a new identity and respect to the national flag, a symbol of unity, integrity and nationality of the country, Modi government has announced the 'Har Ghar Tricolor' campaign.

Advertisement
Advertisement