scorecardresearch
 
Advertisement

Blasphemy Law: क्या है ईश निंदा कानून, भारत में ज‍िसे बनाए जाने की हो रही मांग

Blasphemy Law: क्या है ईश निंदा कानून, भारत में ज‍िसे बनाए जाने की हो रही मांग

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड चाहता है कि भारत में ईश निंदा कानून बनाया जाए. ईश निंदा कानून एक ऐसा कानून जिसके नाम पर पाकिस्तान अपने देश के हिंदू, सिख और ईसाईयों पर अत्याचार करता रहा है. इस कानून के तहत इन लोगों को मौत की सज़ा देता रहा है. ईश निंदा एक ऐसा कानून है जिसे मानवाधिकार संगठन अमानवीय बताते हैं, ये कानून अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला करता है और इसीलिए पूरा विश्व इस कानून को लागू करने वाले देशों की आलोचना करता है. तो सवाल यही है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस चुनावी माहौल में इस तरह के कानून की मांग क्यों कर रहा है.

Muslim Personal Law Board wants blasphemy law to be made in India. Blasphemy law is such a law in the name of which Pakistan has been atrocities on Hindus, Sikhs and Christians. Now Muslim law Board is demanding the same law in India

Advertisement
Advertisement