Excise Duty Cut: महंगाई बेतहाशा बढ़ रही थी। अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 7.79 फीसदी तक पहुंच गई थी. अब केंद्र ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज़ ड्यूटी कम करने का ऐलान किया है. इससे पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है. ये कीमते आज से लागू हो गई हैं. नए फैसले से चार बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत कितनी कम हुई है. दिल्ली में पेट्रोल का दाम एक दिन पहले 105 रुपये 41 पैसे था जो अब 96 रुपये 72 पैसा हो गया है. यानी 8 रुपये 69 पैसे की कमी आई है. मुंबई में पेट्रोल नौ रुपये 16 पैसा सस्ता हुआ है. कोलकाता के लोगों को पेट्रोल पर प्रति लीटर नौ रुपये नौ पैसे की राहत मिली है. चेन्नई के लोगों को आठ रुपये 22 पैसे की राहत मिलेगी. इस दौरान महंगे पेट्रोल-डीजल में राहत के ऐलान का असर रोजमर्रा की कई चीजों पर पड़ने वाला है. दूध, अनाज, सब्जियों से लेकर कई जरूरी सामान पर इस फैसले का असर पड़ेगा.
Excise Duty Cut on Petrol and Diesel: Government Reduces Excise Duty on Petrol by Rs 8 per Litre, Diesel by Rs 6. Check new rates for petrol, diesel in 4 metro cities after excise duty cut. Watch this video to know more.