करीब 20 साल बाद तालिबान एक बार फिर अफगानिस्तान की सत्ता में लौट रहा है. अमेरिका 20 साल तक अफगानिस्तान में रहा लेकिन उसके हटने के 10 दिन बाद ही तालिबान फिर वहीं पहुंच गया जहां से वो भागा था. अमेरिका के जाते ही इस तरह अफगानिस्तान बिखर जाएगा, किसी ने कल्पना नहीं की थी. तालिबान ने लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद काबुल पर अपना शिकंजा कस लिया है. अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का राज है, बस औपचारिक ऐलान और तालिबानी सरकार बनना बाकी है. पूरे देश में इस समय अफरा-तफरी मची है. तालिबानी शासन से बचने के लिए लोग अफगानिस्तान छोड़ कर भागने की कोशिश कर रहें हैं. दुनिया के कई देश काबुल में फंसे अपने लोगों को निकाल रहे हैं. भारत अबतक अपने कई लोगों को अफगानिस्तान से निकाल चुका है लेकिन अभी भी बहुत भारतीय अफगानिस्तान में मौजूद हैं. आजतक ने अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों के घरवालों से बात की. देखिए ये Video.
The Taliban have now taken control over the majority of areas in Afghanistan including the capital and the largest city- Kabul. The Taliban is set to return to power in Afghanistan once again after 20 years. Fearing a Taliban rule, citizens are now trying to flee the country. Aaj Tak spoke to the families of Indians stranded in Afghanistan. Watch the video.