महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ा बिटकॉइन फ्रॉड अब छत्तीसगढ़ से भी जुड़ा हुआ पाया गया है. ऑडिट फर्म के सलाहकार गौरव मेहता के खिलाफ आरोप लगे हैं कि उन्होंने 6600 करोड़ रुपये के बिटकॉइन को कैश में बदला था, जो महाराष्ट्र चुनावों में उपयोग किया गया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गौरव मेहता के आवास पर छापा मारा और उनके परिवार से पूछताछ की. इस मामले में सुप्रिया सुले का नाम भी उभर कर आया है, और जांच अभी भी जारी है.