आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को संसद की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया गया है. संजय सिंह को नारेबाजी करने, पेपर फाड़कर स्पीकर की चेयर की ओर उछालने के मामले में ये एक्शन हुआ है. संजय सिंह को मौजूदा हफ्ते की कार्यवाही के लिए सस्पेंड कर दिया गया. कायर्वाही के दौरान उन पर नारेबाजी करने, पेपर फाड़कर स्पीकर की चेयर की ओर उछालने का आरोप है. संजय सिंह को इस सप्ताह की कार्यवाही के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया.