scorecardresearch
 
Advertisement

Hijab Row: क्या है उडुपी में हालात, जहां के कॉलेज से न‍िकला ये व‍िवाद

Hijab Row: क्या है उडुपी में हालात, जहां के कॉलेज से न‍िकला ये व‍िवाद

कर्नाटक से हिजाब पर विवाद शुरू हुआ जो धीरे-धीरे पूरे देश में फैल गया. इस विवाद के बाद कई वीडियो ऐसे सामने आए जो डराने वाले थे और जिसको लेकर चिंता भी जताई गई. इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये था कि जहां एक तरफ पूरे देश में अराजकता का माहौल है, वहीं उडुपी में क्या हालात हैं? ये वही जगह है जहां से इस पूरी कहानी की शुरुआत हुई. इस वीडियो में जानें कि किस तरह कर्नाटक के इस छोटी सी जगह से निकलकर ये हिजाब का मुद्दा पूरे देश में चर्चा का विषय हो गया.

The controversy over the hijab started in Karnataka, which gradually spread in the whole country. Watch this video to understand the situation of Udupi, a city in Karnataka from where the Hijab controversy has started.

Advertisement
Advertisement