scorecardresearch
 
Advertisement

Islamic State के खुरासान मॉड्यूल से भारत को कितना बड़ा खतरा? समझें

Islamic State के खुरासान मॉड्यूल से भारत को कितना बड़ा खतरा? समझें

इस समय अफगानिस्तान में तालिबान का राज है और तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान के हालत तेजी से बिगड़े हैं. गुरुवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास दो बड़े धमाके हुए. इन धमाकों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इन धमाकों में 13 अमेरिकी सैनिक भी मारे गए. आतंकी संगठन ISIS के खुरासान ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जा और काबुल एयरपोर्ट का धमाका - दोनों ही भारत के लिए भी बड़ी चेतावनी हैं. इस बीच सवाल है कि आखिर इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉड्यूल से भारत को कितना खतरा है? देखिए ये रिपोर्ट.

Over 100 people were killed in two powerful explosions outside Kabul’s international airport in Afghanistan on Thursday. 13 US troops were also killed in this terror attack. ISIS-Khorasan claimed responsibility for the attack. Watch this video to know what is the threat to India from the Khorasan module of the Islamic State.

Advertisement
Advertisement