राजस्थान की सियासत में एक वीडियो गेम चल रहा हैं, मतलब ये वीडियो को लेकर केंद्रीय मंत्री और राजस्थान सरकार आमने सामने हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया पर एक नफरती वीडियो शेयर करके गहलोत सरकार पर निशाना साधा हैं, तो वही राजस्थान सरकार ने वीडियो को पुरानी बताते हुए केंद्रीय मंत्री पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया है. जो नफरती वीडियो शेयर किया उसमें कुछ लोग नजर आ रहे हैं, सिर तन से जुदा करने की धमकी दे रहे हैं. आखिर हेट टेप का वायरल सच क्या है. देखें ये वीडियो.
Union Minister Gajendra Singh Shekhawat has targeted the Gehlot government by sharing a hate video on social media, while the same Rajasthan government has accused the Union minister of spreading hatred, calling the video old. Watch this video to know more.