दिल्ली में रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. परिवारवाले खुलकर कर रहे हैं कि राम मंदिर के लिए चंदा मांगने के दौरान विवाद हुआ और उसी विवाद में रिंकू की हत्या हुई. इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी धार्मिक कार्ड खेलने में जुट गई हैं. दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा नाम के युवक की हत्या के मामले में जांच तेज हो गई है. जांच का जिम्मा अब क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. CFSL भी सबूत जुटा रही है ताकि सभी कातिलों को उनके गुनाहों की सजा दिलाई जा सके. इन सबके बीच रिंकू की हत्या को लेकर उसके दोस्तों ने कई बड़े खुलासे किए हैं. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.