scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Congress में जारी आंतरिक कलह को लेकर क्या बोले Manish Tewari? देखें

Punjab Congress में जारी आंतरिक कलह को लेकर क्या बोले Manish Tewari? देखें

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन से लेकर पंजाब की राजनीति तक पर वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से बातचीत की. पंजाब की राजनीति पर बात करते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि जो कैप्टन अमरिंदर का योगदान रहा है पिछले 50 सालों से उसको नकारा नहीं जा सकता. कैप्टन की तारीफ करते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि सरहद का सूबा होते हुए भी कैप्टन ने पंजाब को राजनीतिक स्थिरता दी है. इस Video में देखिए और क्या बोले मनीष तिवारी.

In this video of our popular show, 'Seedhi Baat', Congress leader Manish Tewari joins senior journalist Prabhu Chawla. During this, he discusses on farmers' movement and Punjab politics. While speaking on Punjab politics, Manish Tewari said that the contribution made by Captain Amarinder cannot be denied. Watch the video.

Advertisement
Advertisement