scorecardresearch
 
Advertisement

Cabinet Expansion के माध्यम क्या संकेत देने की कोशिश कर रही Modi सरकार, देखें

Cabinet Expansion के माध्यम क्या संकेत देने की कोशिश कर रही Modi सरकार, देखें

मोदी सरकार में कल कैबिनेट विस्तार होने वाला है. इस विस्तार के साथ सरकार एक साथ कई संदेश देने की कोशिश कर रही है. खबर है कि इस दौरान कुछ बड़े अधिकारियों को भी शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा दलित और ओबीसी समुदाय का भी प्रतिनिधित्व इस मंत्रिमंडल में बढ़ेगा. ऐसा करके सरकार ये दिखाने की कोशिश कर रही वह दलितो और आदिवासियों की सरकार है. इसके इतर उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में चुनावा है, इस स्थिति में छोटे और सहयोगी दलों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. देखें वीडियो.

Modi Cabinet expansion is likely to happen by Wednesday evening. With this expansion, the government is trying to deliver several messages at once. It is reported that some big officers can also be included during this time. Apart from this, the representation of the Dalit and OBC community will also increase in this cabinet. Watch video.

Advertisement
Advertisement