राज्यसभा में वक्त बिल पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने विचार रखें. उन्होंने कहा, 'जमहूरियत नफरत और ठसक से नहीं चलती है, अकड़ से नहीं चलती है. उसमें सबकी हिस्सेदारी जरूरी है. प्रतापगढ़ी ने विपक्षी नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि जब जंगल में आग लगती है तो सभी प्रभावित होते हैं.