scorecardresearch
 
Advertisement

मुस्लिम होने की वजह से उमर खालिद पर कार्रवाई? क्या बोले तसलीम रहमानी

मुस्लिम होने की वजह से उमर खालिद पर कार्रवाई? क्या बोले तसलीम रहमानी

दिल्ली हिंसा मामले में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के पूर्व छात्र उमर खालिद को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत उमर को गिरफ्तार किया है. उमर खालिद की गिरफ्तारी पर MPCI अध्यक्ष तसलीम रहमानी ने कहा, हम तो चाहते हैं कि जांच हो. कोर्ट में जब चार्जशीट क्रॉसएग्जामिन होगी तो सच सामने आ जाएगा. देखें वीडियो.

The Delhi Police on Sunday night arrested Umar Khalid, a former member of the Jawaharlal Nehru University Student's Union (JNUSU), in connection with the northeast Delhi riots. While having a discussion over this issue at Aaj Tak, MPCI chief Tasleem Rahmani said, we all want a fair investigation in this case. Everybody will know the truth when the charge sheet will be cross-examined in the court. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement