scorecardresearch
 
Advertisement

Mahant Narendra Giri ने अपने Suicide Note में क्या ल‍िखा, Prayagraj IG ने बताया

Mahant Narendra Giri ने अपने Suicide Note में क्या ल‍िखा, Prayagraj IG ने बताया

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का सोमवार को निधन हो गया है. नरेंद्र गिरि का शव प्रयागराज के उनके बाघंबरी मठ में ही फांसी के फंदे से लटकता मिला. उस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो उनका शव फंदे से लटका था. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. सूत्रों के मुताबिक इस सुसाइड नोट में शिष्य आनंद गिरि पर मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है. प्रयागराज के आईजी केपी सिंह ने बताया कि सात पन्नों का सुसाइड नोट मिला है जिसे वसीयत की तरह लिखा गया है. इस सुसाइड नोट में आनंद गिरि का भी नाम है. प्रयागराज आईजी ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि को जानने वाले लोग ये बता रहे हैं कि हैंड राइटिंग उन्हीं की है. हम फॉरेंसिक जांच के बाद लेटर जारी करेंगे. देखिए.

Mahant Narendra Giri, president of the Akhil Bharatiya Akhara Parishad, was found dead in his room at the Baghambari Math in Uttar Pradesh's Prayagraj on Monday evening. A suicide note has been recovered from the room, Prayagraj IG KP Singh told the media. Prayagraj IG also told what Narendra Giri wrote in his suicide note. Watch this video.

Advertisement
Advertisement