scorecardresearch
 
Advertisement

ग्राम पंचायतों के लिए Modi सरकार ने क्या किया? संसद में कृषि मंत्री ने बताया

ग्राम पंचायतों के लिए Modi सरकार ने क्या किया? संसद में कृषि मंत्री ने बताया

शुक्रवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में केंद्र द्वारा लाये कृषि कानूनों और किसानों पर बात की. अपने भाषण में केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार के गरीबों और किसानों के लिए किये गए कामों को भी गिनाया. तोमर ने कहा कि मोदी सरकार गांव, गरीब और किसान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और आगे में भी रहेगी. सरकार ने ग्राम पंचायतों के लिए क्या किया, ये भी कृषि मंत्री ने बताया, देखें.

Agriculture Minister spoke in the Rajya Sabha on the agricultural laws and farmers. In his speech, he also counted the work done for the poor and farmers by the Central Government. Tomar said that the Modi government is fully committed to the village, the poor, and the farmer and will remain in the future.

Advertisement
Advertisement