बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आज शनिवार को आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन से लेकर बॉलीवुड समेत कई अहम मुद्दों पर वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से बातचीत की. फिल्म इंडस्ट्री में चल रही इनसाइडर और आउटसाइडर की डिबेट को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि यहां पर टैलेंट की बहुत कदर है. उन्होंने कहा इनसाइडर होने से पहले हजारों लोग आउटसाइडर ही थे और यह तभी होता है जब आपके अंदर कुछ काबिलियत हो. देखिए Video.
In this video of our popular show, 'Seedhi Baat', Bollywood actor Nawazuddin Siddiqui joins Senior journalist Prabhu Chawla. During this, he discusses several topics including the farmers' issue and his journey to Bollywood. The actor also speaks on the insider-outsider debate in Bollywood. Watch the video.