बिहार का चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. एनडीए और महागठबंधन की ओर से एक से बढ़कर एक चुनावी वादे किए जा रहे हैं, जो अगर पूरे हो जाएं तो बिहार की सियासत ही पूरी तरह से बदल जाए. लेकिन बिहार का चुनावी मिजाज क्या है? इमामगंज के दलित वोटर के दिल में क्या है? गया के वोटरों की उम्मीदें क्या हैं? कोरोना के दौर में बोधगया में कैसा है कामकाज? देखिए बुलेट रिपोर्टर, चित्रा त्रिपाठी के साथ.