scorecardresearch
 
Advertisement

Petrol के बढ़ते दाम पर था सवाल, पेट्रोलियम मंत्री गिनाने लगे सरकार की मुफ्त योजनाएं

Petrol के बढ़ते दाम पर था सवाल, पेट्रोलियम मंत्री गिनाने लगे सरकार की मुफ्त योजनाएं

कोरोना संकट के बीच देश में महंगाई भी नए-नए कीर्तिमान बना रही है. मई के महीने में थोक मूल्य पर आधारित महंगाई 12.94 फीसदी की अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. जून में अबतक 8 बार दाम बढ़े हैं. इस बारे में जब पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से सवाल पूछा गया तो वो सरकार की मुफ्त योजनाओं को गिनाने लगे और कहने लगे कि जब इतनी कल्याणकारी योजनाएं चल रही है तो फिर तेल की कीमत कैसे कम होगी? यानी आपकी जेब से ही आपकी मेहनत की कमाई का लीकेज हो रहा है और उसी से मुफ्त योजनाएं पेश की जा रही हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

Several reports have highlighted how prices of several commodities have been rising for the past few months. The fuel prices have increased 8 times in June. When Petroleum Minister Dharmendra Pradhan was questioned about the sky-high prices of petrol-diesel, he started counting the free schemes of the government. Watch this report.

Advertisement
Advertisement