scorecardresearch
 
Advertisement

BJP कार्यकारिणी बैठक में क्या बोले पीएम मोदी, रविशंकर प्रसाद ने बताया

BJP कार्यकारिणी बैठक में क्या बोले पीएम मोदी, रविशंकर प्रसाद ने बताया

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को हैदराबाद में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया. पीएम ने इस दौरान हैदराबाद को भाग्यनगर कहकर संबोधित किया. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी. मोदी ने अपने भाषण में कहा कि बंगाल में हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या हों रही हैं और वे देश हित पार्टी का झंडा लेकर आगे बढ़ रहें हैं. उन्होंने कहा कि भाग्यनगर में ही सरदार पटेल ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का नारा दिया था. हम अब पॉवर में हैं. अब संघर्ष नहीं कर रहें हैं. लोगों ने हम पर भरोसा किया है. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

PM Narendra Modi addressed BJP's National Executive meeting in Hyderabad today. During this, the PM addressed Hyderabad as Bhagyanagar and said that Sardar Patel gave the slogan of 'Ek Bharat Shreshtha Bharat' from here only. He said that we are in power now, and people have trusted us. Watch what PM Modi said.

Advertisement
Advertisement