scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi ने देश को दीं 35 फसलों की खास किस्में, उच्च पोषण और रोगरोधी होगी नई वैरायटी

PM Modi ने देश को दीं 35 फसलों की खास किस्में, उच्च पोषण और रोगरोधी होगी नई वैरायटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के कृषि जगत को बड़ा तोहफा दिया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने 35 नई फसलों की वैरायटी देश को समर्पित की है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस फसल की जुताई जितनी गहरी होगी, उस फसल की पैदावार उतनी ही बढ़िया होगी. इसी के साथ पीएम ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस रायपुर के नए परिसर का लोकार्पण भी किया. बता दें कि देश को मिली 35 नई फसलों की वैरायटी उच्च पोषण तत्वों से भरपूर और रोगरोधी हैं. इसमें सूखा प्रभावित क्षेत्र के लिए चने की किस्म, अरहर, सोयाबीन. जलवायु अनुकूल धान, अधिक प्रोटीन वाले गेंहू, बाजरा, मक्का और चना भी इस कड़ी में शामिल हैं. बाकला, तिलहन की नई किस्म विकसित की गई हैं. देखिए प्रधानमंत्री का पूरा संबोधन.

Prime Minister Narendra Modi on Tuesday launched 35 crop varieties with special traits -- developed by the Indian Council of Agricultural Research (ICAR) -- to address the twin challenges of climate change and malnutrition. The new crop varieties were dedicated to the nation through a video conference organised at all ICAR institutes, state and central agricultural universities and Krishi Vighyan Kendra. Watch the full address of PM Modi.

Advertisement
Advertisement