scorecardresearch
 
Advertisement

Porn Racket: क्राइम ब्रांच को Raj Kundra के दफ्तर से जब्त 7 सर्वर में क्या मिला, देखें

Porn Racket: क्राइम ब्रांच को Raj Kundra के दफ्तर से जब्त 7 सर्वर में क्या मिला, देखें

पोर्न रैकेट की जांच में मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की है. पहली बार हुई इस पूछताछ में शिल्पा ने पति का खुलकर बचाव किया. इस दलील के साथ कि राज कुंद्रा इरोटिक फिल्में बनाते हैं, पोर्न नहीं. मुंबई पुलिस को कुंद्रा की पोर्न वाली कमाई का रूटमैप तो पता करना ही है, साथ ही ये भी जानना उसके लिए बेहद जरूरी है कि वो कौन लोग हैं जो कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद भी उसकी मदद कर रहे हैं. पुलिस को ये शक तब हुआ जब उसने कुंद्रा के दफ्तर से जब्त किए सर्वर की जांच शुरु की. क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा के दफ्तर वियान पर छापा मारा था. छापेमारी में दफ्तर से 7 सर्वर जब्त किए गए थे. इन्हीं सर्वर से ब्रिटेन की कंपनी कंपनी को पोर्न फिल्में भेजी जाती थी. पुलिस जांच में पता चला कि सर्वर से 1 टीबी डेटा डिलीट कर दिया गया है. देखिए ये रिपोर्ट.

The Mumbai Police Crime Branch on Saturday conducted another search operation at the office of Raj Kundra's Viaan in Andheri West. Officials are believed to have seized a locker that was hidden inside the office. The locker contains a plethora of documents related to businesses and cryptocurrency. During the raid, 7 servers were seized from the office of Kundra. Porn movies were sent to the UK company from these servers. Watch this report.

Advertisement
Advertisement