scorecardresearch
 
Advertisement

'इनके खातों की जांच करा लीजिए, सच्चाई पता चल जाएगी', शेहला रशीद के पिता के विस्फोटक खुलासे

'इनके खातों की जांच करा लीजिए, सच्चाई पता चल जाएगी', शेहला रशीद के पिता के विस्फोटक खुलासे

जेएनयू छात्र संघ की पूर्व नेता शेहला राशिद फिर से विवादों के तूफान में फंस गई हैं. इस बार आरोप उनके घर के अंदर से लगे हैं. पिता ने बेटी पर देश विरोधी होने से लेकर विदेशों से फंडिग और जान से मारने की धमकी का आरोप जड़ा है. जवाब में शेहला ने इसे बदले की भावना से उठाया गया कदम करार दिया. आजतक ने इस मुद्दे पर शेहला के पिता से बातचीत की. बातचीत में उन्होंने कहा कि इनके(शेहला) के खातों करा लीजिए, सच्चाई का पता लग जाएगा. शेहला रशीद के पिता ने और भी कई विस्फोटक खुलासे किए. देखें वीडियो.

JNU student leader Shehla Rashid's father Abdul Rashid Shora on Monday levelled serious allegations against her and her mother, claiming a threat to his life from his daughter. Her father claimed that Shehla is involved in 'anti-national activities' and sought a probe into her NGO. Aaj Tak exclusively spoke to Shehla's father over this issue. What he said? To know, watch this video.

Advertisement
Advertisement