scorecardresearch
 
Advertisement

'Israel को खाली करनी होगी कब्जा की गई जमीन', जब बोले थे Vajpayee, देखें VIDEO

'Israel को खाली करनी होगी कब्जा की गई जमीन', जब बोले थे Vajpayee, देखें VIDEO

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच लगातार संघर्ष जारी है. गाजा में हुए हमले में कई मौतें हुईं हैं, कई लोग घायल हैं. ये सघर्ष दुनिया को दो हिस्सों में बांटने का काम कर रहा है. अब सवाल ये है कि भारत किसके साथ खड़ा है? तो जवाब ये है कि भारत ने अभी तक इस मसले पर अपना रुख ना तो रखा है और न ही साफ किया है. हालांकि इस मामले पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की एक पुरानी वीडियो खूब वायरल हो रही है. देखें

Today, when Israel and Palestine are firing missiles at each other, its heat is being felt in other countries of the world as well as in India. There is a war on social media between the pro-Israel and Palestinian factions. Campaigns in support and protest are being conducted through different hashtags on both sides. Meanwhile, a speech by former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee has gone viral in which he is openly supporting Palestine, calling Israel an aggressor. Watch the video.

Advertisement
Advertisement