सोनाली फोगाट की मौत को लेकर अलग अलग दावे किए जा रहे हैं. एक तरफ जहां पुलिस इसे हार्ट अटैक से मौत बता रही है. वहीं, सोनाली के परिजन इसे साजिश करार दे रहे हैं. वे इसे हार्ट अटैक से मौत मानने को तैयार नहीं हैं. अब सोनाली फोगाट के भतीजे ने दावा किया है कि उनकी मौत के बाद उनके चेहरे पर सूजन थी और एक तरफ स्ट्रेच मार्क्स थे.सोनाली फोगाट का गोवा में निधन हो गया था. सोनाली फोगाट 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन हार गई थीं. उन्हें कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने हराया था.
Sonali Phogat breathed her last on August 22 night. She suffered a massive heart attack in Goa. Sonali, along with some of her staff members, had gone to Goa.