दिल्ली पुलिस के मुताबिक टूलकिट की साजिश कनाडा में खालिस्तानी आकाओं ने रची थी और दिशा, शांतनु समेत कई लोग इसमें मोहरे बने. पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन का एमओ धालीवाल किसान आंदोलन के नाम पर भारत को बदनाम करने की साजिश का सूत्रधार बताया जा रहा है. इसने एक कनाडा की एक महिला पुनीत के जरिए दिशा से संपर्क किया. दिल्ली पुलिस ने ये भी खुलासा किया कि ग्रेटा और दिशा के बीच हुई व्हाट्सऐप चैट निकाल ली गयी है. देखें क्या है इन चैट्स में.
According to the Delhi Police, the conspiracy of the toolkit was planned by Khalistanis in Canada and many people including Disha, Shantanu are mere pawns in it. The conspiracy was to discredit India in the name of the farmers' movement. Delhi Police also revealed that the WhatsApp chat between Greta and Disha has been leaked. See what is in these chats.