scorecardresearch
 
Advertisement

पहली बार कब और क्यों जली थी Amar Jawan Jyoti, क्यों हटाई गई? देखें

पहली बार कब और क्यों जली थी Amar Jawan Jyoti, क्यों हटाई गई? देखें

दिल्ली के इंडिया गेट पर पिछले 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति को बुझा दिया गया है. 1971 में भारत और पाकिस्तान की बीच हुई युद्ध और बांग्लादेश की आजादी के लिए शहीद हुए 3 हजार भारतीय सैनिकों की याद में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस अमर जवान ज्योति की शाश्वत लौ को जलाया था. लेकिन इस जीत के 50 साल बाद भारत ने उस लौ को वहां से हटा कर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में जल रही लौ में मिला दिया है. इसका फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 में नेशनल वॉर मेमोरियल के उद्घाटन के वक्त लिया था. आजतक एक्सप्लेनर के इस वीडियो में बात अमर जवान ज्योति की. देखें

Advertisement
Advertisement